देहरादून के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा, परिसर में दीवार गिरने से हुई थी युवती की मौत

देहरादून के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा, परिसर में दीवार गिरने से हुई थी युवती की मौत

देहरादून, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देहरादून के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्राचार्य डॉ. के.आर जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

डीएवी परिसर से लगी दीवार के अचानक गिरने से एक युवती की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद से केंपस में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।

हालांकि युवती की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था और इसकी जानकारी डीएवी प्रबंधन तक पहुंच गई थी।

वहीं, घटना से गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य के घर और कॉलेज में कई दिनों तक हंगामा किया था। इसे लेकर भी प्राचार्य व्यथित थे।

बताया जा रहा है कि उन्होंने नैतिकता के नाते इस्तीफा दिया है। वहीं प्रबंधन ने एक 3 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है।

–आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

E-Magazine