एसएटी ने ज़ी के पुनित गोयनका पर सेबी के प्रतिबंध को रद्द किया

एसएटी ने ज़ी के पुनित गोयनका पर सेबी के प्रतिबंध को रद्द किया

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रतिभूति एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (एसएटी) ने पुनित गोयनका के प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने पर प्रतिबंध लगाने के सेबी के आदेश को सोमवार को रद्द कर दिया। इसके बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

एसएटी ने सेबी के आदेश को खारिज करते हुए पूर्व एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका की अपील स्वीकार कर ली। सेबी के आदेश में ज़ी के साथ ही किसी और कंपनी में भी उनके प्रमुख प्रबंधकीय पदों पर रहने पर रोक लगाई गई थी।

एसएटी ने गोयनका को सेबी की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।

रिपोर्टों के अनुसार, आदेश में ज़ी लिमिटेड के पूर्व निदेशकों सुभाष चंद्रा और गोयनका को जांच पूरी होने तक प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से भी रोक दिया गया था।

अगस्त में सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के एक आदेश में कहा गया था कि संस्थाओं, सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के हित वास्तव में आम शेयरधारकों और कंपनी के हितों के साथ सीधे टकराव में हैं।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine