मध्य प्रदेश चुनाव : मोहन यादव का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने बताया 'गालीबाज मंत्री'


उज्जैन/भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और ऑडियो से लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अपशब्द कह रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के महामंत्री सैयद जाफर ने तंज कसते हुए यादव को गालीबाज मंत्री करार दिया है।

कांग्रेस महामंत्री सैयद जाफर ने एक्स पर लिखा, “शिवराज सरकार के मंत्री खुलेआम गुंडागर्दी पर आमादा, गालीबाज मंत्री मोहन यादव।”

उन्होंने आगे लिखा, “इनके हाथ में उच्च शिक्षा विभाग है पर इन मंत्री महोदय की भाषा स्तर सुनने लायक नहीं है, जनता को खुलेआम गाली देते शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो न हम बोल सकते हैं, न सुन सकते हैं।”

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button