तेल अवीव, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मिसाइल और रॉकेट हमलों के जवाब में शनिवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया।
तेल अवीव में हिज्बुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट के एक इमारत पर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। आईडीएफ ने बयान में कहा कि उसने शुक्रवार को किए गए हिज्बुल्लाह हमलों के खिलाफ दक्षिण लेबनान में रात भर हवाई हमला किया।
आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने शनिवार सुबह लेबनान से हिज्बुल्लाह द्वारा दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को रोक दिया था।
हिज्बुल्लाह ने शुक्रवार को अविविम के पास इजरायली ठिकानों और उत्तरी इजरायल के मिस्गाव एम क्षेत्र के खिलाफ एंटीटैंक गाइडेड मिसाइलें लॉन्च की थी। आईडीएफ ने कहा कि हिज्बुल्लाह के हमले में कोई घायल नहीं हुआ।
7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद से हिज्बुल्लाह (एक लेबनानी आतंकवादी समूह) ने इजरायली ठिकानों और शहरों पर कई रॉकेट और मोर्टार दागे थे।
हमलों और जवाबी हमलों में छह इजरायली सैनिक, 47 हिज्बुल्लाह पुरुष और 6 फिलिस्तीनी मारे गए।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम