फ़िलिस्तीन रेड क्रॉस का इज़राइल पर लैंडलाइन व इंटरनेट बाधित करने का आरोप (इज़राइल से आईएएनएस)

फ़िलिस्तीन रेड क्रॉस का इज़राइल पर लैंडलाइन व इंटरनेट बाधित करने का आरोप (इज़राइल से आईएएनएस)

तेल अवीव, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन रेड क्रॉस सोसाइटी (पीआरसीएस) ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि उनका गाजा पट्टी में ऑपरेशन रूम और वहां काम कर रही सभी तीन टीमों से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।

पीआरसीएस का आरोप है कि ऐसा इजराइली अधिकारियों द्वारा सभी लैंडलाइन, सेल्युलर और इंटरनेट संचार सिस्‍टम बंद करने के कारण हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने कहा कि यह व्यवधान केंद्रीय आपातकालीन नंबर “101” को प्रभावित कर रहा है और घायल व्यक्तियों के लिए एम्बुलेंस वाहनों के आगमन में बाधा उत्पन्न कर रहा है।

एजेंसी ने कहा, “हम गाजा पट्टी में काम कर रही अपनी टीमों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं, क्योंकि चौबीसों घंटे लगातार और तीव्र इजरायली हवाई हमले जारी हैं।इजराइली अधिकारी गाजा को बाहरी दुनिया से अलग किए हुए हैं।”

फिलिस्तीन रेड क्रॉस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निर्दोष नागरिकों, चिकित्सा सुविधाओं और उसकी टीमों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने के लिए इजरायली अधिकारियों पर दबाव डालने की अपील की।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine