निम्रत कौर चाहती हैं कि 'सजिनी शिंदे…' में उनका किरदार 'आईजीटी 10' प्रतियोगी की तरह गा सके


मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में अभिनेत्री निम्रत कौर पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका किरदार ‘बेला बारूद’ गा सके।

निम्रत टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 के मंच की शोभा बढ़ाएंगी। अभिनेत्री नागालैंड के ‘महिला बैंड’ के ‘अजीब दास्तां है ये’ और ‘कैसी है ये पहेली’ के प्रदर्शन से प्रभावित हुईं।

इस वीकेंड शो को अपने ‘टॉप 6’ फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। वहीं ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ के कलाकार भाग्यश्री, निम्रत और राधिका मदान सेमी-फाइनल को मनोरंजक बनाने के लिए शामिल होंगी।

बैंड की अनूठी शैली और व्यक्तिगत स्पर्श में ‘अजीब दास्तां है ये’ और ‘कैसी है ये पहेली’ जैसे सदाबहार क्लासिक्स की प्रस्तुति हर किसी को उनकी प्रतिभा से आश्चर्यचकित कर देगी।

उनके प्रदर्शन से बेहद प्रभावित निम्रत ने कहा, “मैं आप सभी के बारे में क्या कह सकती हूं? आप लोगों में बहुत प्रतिभा है और आपकी आवाज बहुत सुंदर है। हमें इतना मजेदार प्रदर्शन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों को सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह भी बताना चाहूंगी कि मैं फिल्म ‘सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रही हूं। मैंने इसका पूरा आनंद लिया। मेरे किरदार का रवैया बहुत मजबूत है और वह कभी किसी को यह सोचने का मौका नहीं देती कि वह बहुत तेज है और जब वह कमरे में प्रवेश करती है तो तूफान की तरह आती है।”

निम्रत ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि फिल्म में मेरा किरदार ‘बेला बारूद’ भी गा सके। आप लोगों में बहुत अच्छी प्रतिभा है। मेरा मतलब है, आप वास्तविक जीवन में पुलिसकर्मी हैं, इसलिए आप सभी को और आपके जुनून को सलाम। मुझे बहुत मजा आया।”

उनकी गायन शैली से मंत्रमुग्ध होकर भाग्यश्री ने कहा, “मैं कहना चाहूंगी कि आपके द्वारा चुने गए दो गाने काफी अनोखे हैं और चयन काफी दिलचस्प है। ‘अजीब दास्तां है ये’ और ‘कैसी है ये पहेली’ आपके लिए बहुत उपयुक्त हैं।”

तारीफों के पुल बांधते हुए जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “सबसे पहले, मैं कहना चाहूंगी कि महिला बैंड आज बेहद खूबसूरत लग रहा है। महिला बैंड विभिन्न लोकप्रिय गीतों को अपने अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं। इसके लिए उन्हें सलाम।”

शिल्पा ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने जो प्रयास किया, वह आश्चर्यजनक है। उनकी आवाज में एक अनोखा स्पर्श है। यहां तक कि जब वे दुखद गीत गाते हैं, तब भी उनकी आवाज में वह विशिष्टता बनी रहती है, और मुझे महिला बैंड की यह खूबी बहुत पसंद है। इसलिए, हमें वास्तव में इस प्रयास की सराहना करनी चाहिए।”

यह शो सोनी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button