इजरायली विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ बैठक रद्द की (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)


येरुसलम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के दौरे पर आए इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ अपनी निर्धारित बैठक रद्द कर दी है। उन्होंने गुटेरेस पर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों का “समर्थन” करने का आरोप लगाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, कोहेन ने कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव से नहीं मिलूंगा। 7 अक्टूबर के बाद कोई संतुलित दृष्टिकोण नहीं है। हमास को दुनिया से मिटा देना चाहिए।”

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत गिलाद एर्दान ने गुटेरेस के इस्तीफे की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि उन लोगों से बात करने का कोई मतलब नहीं है जो इजरायल के नागरिकों के खिलाफ हुए सबसे भयानक अत्याचारों पर दया दिखाते हैं।

उन्होंने कहा: “शब्द ही नहीं हैं।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने एक भाषण में फिलिस्तीनियों के विस्थापन और फिलिस्तीन के लोगों की लंबी पीड़ाओं के बारे में बात की।

उन्होंने यह भी कहा कि फ़िलिस्तीनी लोगों की अपनी दुर्दशा के राजनीतिक समाधान की उम्मीदें धीरे-धीरे ख़त्म हो रही हैं।

साथ ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास के हमले और नरसंहार को उचित नहीं ठहरातीं।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button