राजधानी में मंगलवार को मां दुर्गा की मूर्ति का विभिन्न स्थानों पर बनाए कृत्रिम तालाबों में विसर्जन किया जाएगा। लेकिन उससे पहले दिल्ली के सीआर पार्क में महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया। सीआर पार्क ही नहीं दिल्ली की अन्य जगहों पर भी उत्सव मना।
राजधानी में मंगलवार को मां दुर्गा की मूर्ति का विभिन्न स्थानों पर बनाए कृत्रिम तालाबों में विसर्जन किया जाएगा। लेकिन उससे पहले दिल्ली के सीआर पार्क में महिलाओं ने सिंदूर खेला उत्सव मनाया। सीआर पार्क ही नहीं दिल्ली की अन्य जगहों पर भी उत्सव मना। दिल्ली के आरामबाग में दुर्गा पूजा के अंतिम दिन मंगलवार को महिलाएं सिंदूर खेला खेलती नजर आईं। जानकारी के लिए बता दें कि कई पूजा समितियों ने अपने पंडालों में कृत्रिम तालाब बनाए हैं। सीआर पार्क पूजा समिति के अध्यक्ष तमिल रक्षित ने बताया कि सिंदूर खेला के बाद मां का विसर्जन होगा। पंडाल में कृत्रिम तालाब तैयार किया गया है।
उधर, सोमवार को सीआर पार्क, मिंटो रोड, आरामबाग, करोल बाग, कश्मीरी गेट और दिलशाद गार्डन समेत कई जगहों के पूजा पंडालों में भारी भीड़ दिखी। पंडालों में बंगाल के संगीतकार व कलाकारों ने अपनी कला से रू-ब-रू कराया। इसके अलावा धुनुची नृत्य, गायन, खेल आदि प्रतियोगिता हुई। बच्चों के लिए भी म्यूजिकल चेयर और गुब्बारे फोड़ने की प्रतियोगिता कराई गई।