गाजा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी रहेंगे और अब हमारा ध्यान इजरायली-विदेशी दोहरी नागरिकता वाले लोगों पर है, एक मीडिया रिपोर्ट में फिलिस्तीनी स्रोत का हवाला देते हुए यह कहा गया है।
मामले से परिचित सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि गाजा-सत्तारूढ़ हमास और इज़राइल के बीच युद्धविराम के लिए कतर और मिस्र की ओर से भी प्रयास चल रहे हैं।
सूत्र ने कहा, “हमें उम्मीद है कि दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई से अन्य पहलुओं के द्वार खुलेंगे।”
–आईएएनएस
सीबीटी