ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ पुणे में हादसे का शिकार,जाने पूरी खबर

मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए टीमों को रवाना किया गया है।

महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश होने की खबर है। बताया गया है कि यह विमान पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास क्रैश हुआ है। जिले की ग्रामीण पुलिस ने यह जानकारी दी है। मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए टीमों को रवाना किया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, क्रैश हुआ ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट एक निजी एविएशन एकेडमी- रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी का था। इस दुर्घटना में ट्रेनी पायलट और ट्रेनर बुरी तरह घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। घायलों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने का कारण अब तक सामने नहीं आया है।

 

गौरतलब है कि पुणे में चार दिन के अंदर यह एयरक्राफ्ट क्रैश का दूसरा मामला है। इससे पहले गुरुवार को भी एक निजी एकेडमी का विमान बारामती तालुका के काफ्ताल गांव के पास क्रैश हुआ था, इसमें पायलट को गंभीर चोटें आई थीं।

Show More
Back to top button