मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में शनिवार को खेले गये दूसरे मैच में यहां वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इंग्लैंड फैसला उसे महंगा पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
चार सौ रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 22 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। आखिरी बल्लेबाज रीस टॉप्ली चोटिल होने की वजह से मैदान में नहीं उतर सके। दक्षिण अफ्रीका की पारी में सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके बायें हाथ की उंगली में चोट लग गई थी।
बारहवें ओवर में 67 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। उसके पहले चार में से तीन बल्लेबाज – डेविड मलान, जो रूट और बेन स्टोक्स – दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके।
एक समय इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 100 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद गस एटकिंसन (21 गेंद में 35 रन, चार चौके) और मार्क वुड (17 गेंद में नाबाद 43 रन, दो चौके, पांच छक्के) ने नौवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 70 रन की तेज साझेदारी कर कुछ हद तक टीम की लाज बचाने की कोशिश की। एटकिंसन को केशव महाराज ने 22 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। इन दोनों के बाद इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 17 रन का स्कोर हैरी ब्रूक ने बनाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन ने दो-दो विकेट लिए रबाडा और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आए।
इससे पहले, प्लेयर ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन (109) के शानदार शतक और मार्को जेनसन की नाबाद 75 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट पर 399 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया।
ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। रासी वान डेर डुसेन ने 60 और कार्यवाहक कप्तान एडन मारक्रम ने 42 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट 243 के स्कोर पर गंवाया, लेकिन इसके बाद क्लासेन और जेनसन ने इसके बाद 151 रन की विस्फोटक साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
रीज़ा हेंड्रिक्स ने पारी के बाद कहा, ”टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लग रहा है। रासी के साथ अच्छी साझेदारी हुई। विकेट खोने के बाद हमें साझेदाी मिली। क्लासेन ने एक शानदार पारी खेली। क्लासेन ने उस समय पारी खेली जब हमें इसकी बहुत ज़रूरत थी।”
जेनसन ने मात्र 42 गेंदों पर नाबाद 75 रन में तीन चौके और छह छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की और इस दौरान 84 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका का 399 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड का 398 रन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने 2015 में ओवल में बनाया था।
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस टोप्ले ने 88 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि गस एटकिंसन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए।
–आईएएनएस
एकेजे