मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए परीक्षण रॉकेट का प्रक्षेपण स्‍‍थगित


श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन/गगनयान-परीक्षण वाहन-डी1 (टीवी -डी1) के पहले रॉकेट भाग को उड़ान से कुछ सेकंड पहले वाहन के कंप्यूटर सिस्टम ने रोक दिया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने मिशन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा, ”आज प्रक्षेपण नहीं हो सका। इंजन इग्निशन नहीं हुआ। हमें पता लगाना होगा कि क्या गलत हुआ।”

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ने प्रक्षेपण को रोक दिया है और कारण का परीक्षण करने के बाद प्रक्षेपण की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button