दिल्ली में बंदूक की नोक पर कारोबारी से पांच लाख रुपये लूटे

दिल्ली में बंदूक की नोक पर कारोबारी से पांच लाख रुपये लूटे

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरपूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने बंदूक की नोक पर एक 45 वर्षीय व्यवसायी से पांच लाख रुपये लूट लिए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे के आसपास मंडोली के शमशान घाट के सामने फ्लाईओवर पर हुई।

मौके पर पहुंचने पर, फरीदाबाद में एल्युमीनियम पिघलाने की फैक्ट्री चलाहे वाले मंडोली गांव निवासी पीडि़त नूर अली ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11:15 बजे उन्‍होंने इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा से पांच लाख रुपये निकाले।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, “वह यमुना विहार में कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर बैंक से निकला। वह एक बैग में नकदी लेकर जा रहा था। लगभग 11:50 बजे, जब वह फ्लाईओवर, शमशान घाट मंडोली के सामने पहुंचा, तो एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर दो लड़कों ने उसे रोक लिया और बंदूक की नोक पर लूट लिया।”

डीसीपी ने कहा, ”लूट का मामला दर्ज किया जा रहा है। अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।”

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine