बिजनौर में जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार


बिजनौर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर थाना पुलिस ने एक जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से जुआ सामग्री बरामद की गई।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी।

आरोपियों की पहचान शाविर, मौहम्मद नायाब, मौहम्मद मोबीन और सरफराज के रूप में हुई है।

नहटौर थाना प्रभारी (एसएचओ) सुशील कुमार ने कहा, “बाहरी जिला के विशेष अमले के प्रयास से थाना नहटौर पुलिस में जुआ के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। जुए के लिए दांव पर रखी नकदी की बरामदगी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

एसएचओ शर्मा ने कहा, “17 अक्टूबर को दो पुलिस कांस्टेबल गश्त ड्यूटी पर थे। जब वे कस्बा नहटौर के मौहल्ला खुली तालाब में अनवार के खाली प्लॉट के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को ’50 का 100′ चिल्लाते हुए देखा। वहां चार और लोग मौजूद थे।”

पुलिस ने पांचों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 2,570 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक ताश की गड्डी और एक टार्च बरामद किया।

पुलिस ने नहटौर थाने में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया और सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

–आईएएनएस

विमल/एसकेपी


Show More
Back to top button