मैंने पहली बार हेमा मालिनी को 'कुदरत' फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा : अनुपम खेर


मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री और लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन को लेकर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे सुखद शामों में से एक थी।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर जश्न मनाने वाली पार्टी की एक क्लिप के साथ-साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और साथ ही वहां होने की अपनी खुशी भी साझा की।

पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “हेमा मालिनी जी निस्संदेह भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे सुंदर और प्रतिष्ठित महिला हैं। मैं कॉलेज में था जब मैंने पहली बार उन्हें ‘कुदरत’ फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा था। मैं तब 24 साल का था। फिल्मों में आने के बाद कुछ फिल्मों में उनके साथ काम करना मेरे लिए भाग्यशाली था।”

उन्होंने आगे कहा, “कल उनका 75वां जन्मदिन था। उन्होंने एक पार्टी की मेजबानी की। संगीत, मस्ती और पुरानी यादों से भरपूर यह सबसे आनंददायक शामों में से एक थी, और इतने वर्षों के बाद भी हेमा जी में वही गरिमा, जादू और सुंदर हैं, भगवान उन्हें एक लंबा, खुशहाल और स्वस्थ जीवन दें। हेमा जी की जय हो।”

क्लिप में अनुभवी अभिनेत्री को साड़ी में मंच पर कई मशहूर हस्तियों के साथ देखा जा सकता है। इनमें धर्मेंद्र, उदित नारायण, जैकी श्रॉफ और खेर शामिल थे।

मंच पर अभिनेत्री ‘कुदरत’ के क्लासिक गीत ‘तूने ओ रंगीले’ पर थिरक रही थी (और यहां तक कि इसके कुछ अंश भी गा रही थी), जिसे महान लता मंगेशकर ने गाया था।

खेर को हाल ही में फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ में देखा गया था और वह आगामी फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘घोस्ट’ और ‘द सिग्नेचर’ में भी अभिनय करेंगे।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button