भारतीय फुटबॉल महासंघ ने लॉन्च की ब्लू क्लब लीग, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

भारतीय फुटबॉल महासंघ ने लॉन्च की ब्लू क्लब लीग, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने जमीनी स्तर के फुटबॉल के विकास को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख जमीनी कार्यक्रम ब्लू क्लब लीग की मंगलवार को शुरुआत की।

एआईएफएफ ग्रासरूट कमेटी की बैठक मंगलवार को चेयरपर्सन मूलराजसिंह चुडासमा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

उपस्थिति में एआईएफएफ के उपाध्यक्ष एन.ए. हारिस, एआईएफएफ महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन, उप महासचिव सत्यनारायण एम. और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के बाद, प्रभाकरन ने कहा, “हमने भारत में जमीनी स्तर के परिदृश्य को और बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए। आज हमने आधिकारिक तौर पर ब्लू क्लब लीग लॉन्च की है। ब्लू क्लब हमारा प्रमुख जमीनी स्तर का कार्यक्रम है।

“समिति ने निर्णय लिया कि सभी सदस्य संघों के पास एक जमीनी स्तर की समिति होनी चाहिए जहां वे ब्लू क्लब कार्यक्रम की नीति और मार्गदर्शन के अनुसार जमीनी स्तर के फुटबॉल के विकास को सक्रिय रूप से बढ़ावा दें।”

“प्रत्येक राज्य संघ को यह भी सिफारिश की गई है कि प्रत्येक जिला कम से कम एक ब्लू क्लब लीग का आयोजन करे। इस तरह, हम अधिक बच्चों को खेल खेलने का अवसर दे सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ब्लू क्लब ऐप कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा ताकि सभी को पंजीकृत किया जा सके। अधिक भागीदारी को पहचानने, प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए हम उन गैर सरकारी संगठनों को भी पुरस्कृत करना चाहेंगे जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine