ईडी की बेंगलुरु में उद्योगपति के आवास व कार्यालय पर छापेेमारी

ईडी की बेंगलुरु में उद्योगपति के आवास व कार्यालय पर छापेेमारी

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बेंगलुरु में एक उद्योगपति के घर और कार्यालय पर छापा मारा।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी कसावनहल्ली इलाके में स्थित आवास पर की गई। उद्योगपति दो कंपनियों में प्रबंध निदेशक और निदेशक के पद पर हैं।

आठ गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की।

पिछले सप्ताह से अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने 80 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है।

पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाले एक ठेकेदार के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई थी। आयकर अधिकारियों को एक बिल्डर के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये नकद मिले थे।

भाजपा और जद(एस) कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine