अफगानिस्तान में ताज़ा भूकंप में एक की मौत, 35 घायल


हेरात (अफगानिस्तान), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में रविवार को फिर एक भूकंप आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में पुष्टि की गई, “आज स्थानीय समयानुसार सुबह 8:06 बजे हेरात में आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

बयान में आगे कहा गया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि रविवार की सुबह कुछ ही मिनटों के अंतराल में हेरात और उसके आसपास के क्षेत्र में भूकंप के दो झटके आए।

7 अक्टूबर को दो घातक भूकंप आए थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 थी, इसके बाद कई झटके आए, जिसका केंद्र हेरात प्रांत के जिंदा जान जिले में था, जिसमें 2,000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हो गए।

7 अक्टूबर से, हेरात में भूकंप के कई झटके आ रहे हैं। विनाशकारी झटकों से बचने के लिए स्थानीय लोगों को घर से बाहर रहने और जमीन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button