इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बीच 11 अमेरिकियों की मौत: बाइडेन


वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच ताजा संघर्ष में 11 अमेरिकी मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार का मानना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में संभवतः अमेरिकी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन बंधकों की बरामदगी के प्रयासों पर इजरायली समकक्षों के साथ परामर्श करने और सलाह देने के लिए खुफिया जानकारी साझा कर रहा है और अमेरिकी सरकार के विशेषज्ञों को तैनात कर रहा है।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button