एशियाई खेल: हॉकी टीम के स्वर्ण जीतने के बाद बोले पीआर श्रीजेश, यह पेरिस ओलंपिक खेलों की ओर एक 'छोटा कदम' है


हांगझोऊ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में भारत की जीत को अगले साल पेरिस ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक के अंतिम लक्ष्य की ओर “छोटा कदम” करार दिया।

भारत ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर एशियाई खेलों का गौरव पुनः प्राप्त किया। इन खेलों में अपना चौथा खिताब जीतने के साथ ही पेरिस ओलंपिक खेलों में भी भारत ने जगह हासिल किया।

इसके साथ ही श्रीजेश और उनके साथी मनप्रीत सिंह एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले दो खिलाड़ी बन गए। दोनों दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थै।

श्रीजेश ने फाइनल के बाद मीडिया से कहा, “अब हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों में बड़ी टीमों को कैसे हराना है। एशियाई खेलों की यह जीत एक छोटा कदम है। खिलाड़ियों को नॉकआउट मैचों का अनुभव मिल रहा है, कठिन परिस्थितियों से उबरने और अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और दबाव को झेलने का मौका मिल रहा है। जैसे, दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत ने हमें बहुत कुछ सिखाया।”

श्रीजेश को इस बात की भी खुशी है कि इस जीत के साथ, भारतीय पुरुष टीम ने 2024 में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए अपना टिकट भी बुक कर लिया है।

उन्होंने कहा, “पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करना अद्भुत लग रहा है। हमने अपने खेल का स्तर तब बढ़ाया जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था। हमने ओलंपिक में पदक (टोक्यो 2020 में कांस्य) जीता और हाल ही में हमने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती।” उन्होंने कहा कि टीम अब सीख गई है कि मैच कैसे जीते जाते हैं।

अनुभवी गोलकीपर ने कहा कि अगला ओलंपिक चक्र टोक्यो ओलंपिक के बाद पहले ही शुरू हो चुका है और यह उस चक्र में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा, “हमारा ओलंपिक चक्र शुरू हो चुका है। हमें आगे के सभी प्रमुख टूर्नामेंटों में अच्छा खेलकर पेरिस खेलों के लिए अच्छी तैयारी करने की जरूरत है।”

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button