कोलंबो में एक बस पर गिरा पेड़, 5 की मौत

कोलंबो में एक बस पर गिरा पेड़, 5 की मौत

कोलंबो, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलंबो में शुक्रवार को एक बस पर पेड़ गिरने से कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन घायल हो गए।

यह घटना तब हुई जब बस श्रीलंका की राजधानी में बस एक स्टॉप पर खड़ी थी।

पुलिस के अनुसार, 17 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पेड़ से कुचली गई बस के अंदर फंसे दो लोगों को बचाने में लगभग एक घंटा लग गया।

कोलंबो नेशनल अस्पताल के उप निदेशक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 17 लोगों में से पांच की मौत हो गई।

श्रीलंका में पिछले दो सप्ताह से जारी भारी बारिश के कारण पूरे द्वीप राष्ट्र में पेड़ों के गिरने, भूस्खलन और बाढ़ की कई घटनाएं सामने आई हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine