बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ के पानी में तैर रहे मोर्टार शेल के फटने से 2 की मौत, 6 घायल


कोलकाता, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार देर रात कथित तौर पर तीस्ता नदी के बाढ़ के पानी में बहकर आए मोर्टार शेल के फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जैसा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मोर्टार शेल सेना का था और पहाड़ियों से बहते हुए बाढ़ के पानी में बहकर आ गया था।

जलपाईगुड़ी के पुलिस उपाधीक्षक, अपराध, बिक्रमजीत लामा ने कहा कि मोर्टार शेल के विस्फोट में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, “छह घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है।”

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि लोग मोर्टार के गोले काे हाथ में लेकर देख रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “छह घायलों में से एक जोड़े की हालत बेहद गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।”

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button