42 प्रतिशत भारतीय त्योहारी सीजन में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे मन : रिपोर्ट

42 प्रतिशत भारतीय त्योहारी सीजन में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे मन : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लगभग 42 प्रतिशत भारतीय इस त्योहारी सीजन में प्रीमियम स्मार्टफोन (30,000 रुपये और उससे अधिक) खरीदने का मन बना रहे हैं। इसमें कहा गया है कि यूजर्स फोन खरीदने से पहले 5जी, नवीनतम प्रोसेसर और रैम के साथ स्पेसिफिकेशन पर भी ध्‍यान देंगे।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार 86 प्रतिशत तक लोग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें अमेजन शीर्ष पसंदीदा प्लेटफॉर्म है।

लगभग 31 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन खरीदने का मुख्य कारण, नवीनतम तकनीक में अपग्रेड करना बताते हैं।

इस फेस्टिव सीजन में सैमसंग, एप्पल, शाओमी और वनप्लस सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं।

वरिष्ठ विश्लेषक अरुशी चावला ने कहा, “स्मार्टफोन के सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनने के साथ, उपभोक्ता इसकी गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में सतर्क हैं। यही कारण है कि वे खरीदारी करने से पहले कई स्रोतों से परामर्श करते हैं, जबकि तेजी से प्रीमियम स्मार्टफोन का विकल्प चुन रहे हैं।”

जब शीर्ष पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड के बारे में पूछा गया, तो सैमसंग 33 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर था, उसके बाद एप्पल (18 प्रतिशत), शाओमी (11 प्रतिशत) और वनप्लस (10 प्रतिशत) थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों द्वारा अमेजन को पसंद करने के शीर्ष पांच कारण आकर्षक ऑफर, शीर्ष ब्रांडों की उपलब्धता, नवीनतम उपकरणों की उपलब्धता, डिलीवरी की गति और विश्वसनीय डिलीवरी है।

अनुसंधान निदेशक तरुण पाठक ने कहा, “5जी आने वाले वर्षों में स्मार्टफोन की मांग को बढ़ाता रहेगा। इसकी उपस्थिति अब निचले मूल्य बैंड (10,000 रुपये और उससे नीचे) तक पहुंच गई है। इसके अलावा, यह देखना दिलचस्प है कि 20 प्रतिशत उत्तरदाता ऑफलाइन मोड से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर स्विच करना पसंद करते हैं, इस सेगमेंट में 43 प्रतिशत लोगों का स्‍मार्टफोन खरीदने के पीछे का मुख्‍य कारण नवीनतम उपकरणों की उपलब्धता है।”

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि 22 प्रतिशत उत्तरदाता स्मार्टफोन खरीदते समय कैशबैक/इनाम को अपना शीर्ष पसंदीदा ऑफर मानते हैं। इसके बाद बैंक ऑफर (21 फीसदी) और नो-कॉस्ट ईएमआई (16 फीसदी) हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine