काठमांडू, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, नेपाल में मंगलवार दोपहर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए।
भूकंप दोपहर 2.40 बजे आया, जिसका केंद्र तालकोट, बझांग में दर्ज किया गया।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई है, जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।
भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू के साथ-साथ इसके पड़ोसी जिले डोटी, अछाम, बाजुरा और सुदूर पश्चिम प्रांत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए।
लगातार आ रहे झटकों के चलते लोग सुरक्षा उपाय के रूप में घरों और इमारतों से बाहर निकल गए।
कुछ प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप में कुछ घर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गए।
हताहतों और घायलों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
–आईएएनएस
एसकेपी