हांगझोऊ, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। पारुल चौधरी ने मंगलवार को एशियाई खेलों में 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
यह मौजूदा एशियाई खेलों में पारुल का दूसरा पदक था, इससे पहले उन्होंने सोमवार को महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया और जापान की रिरीका हिरोनका को पीछे छोड़ दिया।
पारुल ने 15:14.75 का समय लिया। वहीं, जापान की रिरिका ने रजत पदक जीता।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम