एपल ने दी सफाई आईफोन 15 सीरीज की हीटिंग समस्या के लिए

एपल ने अब सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और पुष्टि की है कि आईफोन 15 सीरीज के इस बग को फिक्स किया जा रहा है।
नए iPhone 15 सीरीज को यूजर्स के हाथों में आए अभी एक हफ्ते का भी समय नहीं हुआ है। तब से नए आईफोन मॉडल को लेकर हीटिंग की शिकायतें की जा रही हैं। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह टाइटेनियम फ्रेम है, जिसके कारण आईफोन गर्म हो रहे हैं। कई लोग टाइप-सी केबल को लेकर फोन गर्म होने का दावा कर रहे हैं। एपल ने अब सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और पुष्टि की है कि आईफोन 15 सीरीज के इस बग को फिक्स किया जा रहा है।