अदिति ने गोल्फ में जीता सिल्वर, रचा नया इतिहास


हांगझोऊ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अदिति अशोक ने गोल्फ में सिल्वर मेडल हासिल किया है। एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की किसी महिला गोल्फर का ये पहला पदक है।

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक रविवार को 19वें एशियाई खेलों के अंतिम दौर में अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाईं और गोल्ड से चूक गईं।

अदिति के लिए व्यक्तिगत रजत पदक एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला गोल्फ पदक है।

इस बीच, भारतीय टीम पहले से चौथे स्थान पर खिसक गई और बिना पदक के एशियन गेम्स में अपना सफर खत्म करना पड़ा।

यह स्कोरिंग के लिए एक कठिन दिन था, क्योंकि केवल छह खिलाड़ियों ने अंडर पार शॉट लगाए और केवल दो खिलाड़ियों को सफलता मिली।

उनमें से एक थाईलैंड की 21 वर्षीय अर्पिचया युबोल थीं, जो अदिति की तरह एलपीजीए टूर पर खेलती हैं। यूबोल ने अंतिम राउंड में 68 का स्कोर किया और भारतीय से आगे रहते हुए स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय महिला टीम भी शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई और पदक से बाहर हो गई। जैसे ही यूबोल ने स्वर्ण पदक जीता, रजत अदिति के खाते में गया और कांस्य पदक कोरिया की ह्युनजो यू (65) ने जीता, जिनका अंतिम दिन का सर्वश्रेष्ठ दौर था।

पुरुष वर्ग में, अनिर्बान लाहिड़ी (65-67-74-68) टी-12 पर थे, एसएसपी चौरसिया (67-72-68-75) टी-28 पर खिसक गये। खलिन जोशी (70-69-69-73) टी-27वें और शुभंकर शर्मा (68-69-76-73) 32वें स्थान पर रहे। पुरुष टीम भी सातवें स्थान पर रही।

भारतीय पुरुष सातवें स्थान पर रहे, कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता, थाईलैंड दूसरे और हांगकांग तीसरे स्थान पर रहा।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button