अनुपम खेर पहुंचे 'राम की नगरी' अयोध्या, हनुमान गढ़ी मंदिर का करेंगे दर्शन


मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। सीनियर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ‘राम की नगरी’ कहे जाने वाले पवित्र शहर अयोध्या में हैं। मेगास्टार ने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”मेरे प्यारे दोस्तों! प्रभु राम के आशीर्वाद से मुझे पहली बार अयोध्या आने का मौका मिला है। शाम 8 बजे मिलते हैं प्रख्यात हनुमान गढ़ी में! जय श्री राम! जय बजरंग बली!”

अनुपम खेर इस पवित्र स्थल पर आने वाले अकेली हस्ती नहीं हैं, अन्य हस्तियां भी भगवान हनुमान की पूजा करने के लिए यहां आए हैं।

इनमें से अक्षय कुमार और हाल ही में तमिल मेगास्टार रजनीकांत शामिल हैं जो अपनी फिल्म ‘जेलर’ की सफलता के मौके पर अयोध्या आए थे।

अनुपम खेर ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में अभिनय किया, जिसे भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म माना गया। खेर को फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में कैबिनेट सचिव की भूमिका में देखा गया था।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button