बीजिंग, 15 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को यात्रा पर आये जांबिया के राष्ट्रपति हाकैनदे हिचिलेमा के साथ वार्ता की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने चीन-जांबिया संबंध चौतरफा रणनीतिक सहयोग साझेदारी तक उन्नत करने की घोषणा की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जांबिया के बीच परंपरागत मित्रता दोनों देशों की पुरानी पीढ़ी के नेताओं से स्थापित की गयी, जो अंतरराष्ट्रीय परिवर्तन की कसौटी पर खरी उतरी है। चीन जांबिया के साथ द्विपक्षीय संबंध निरंतर नयी मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में विकासशील देशों का सामूहिक उदय हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है। यह अपरिहार्य युगांतर धारा बन चुकी है। हमें एकजुटता व समन्वय मजबूत कर सच्चा बहुपक्षवाद लागू कर अंतरराष्ट्रीय न्याय व निष्पक्षता की डटकर सुरक्षा करनी, विकासशील देशों की आवाज बुलंद करना और दोनों देशों तथा व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करनी चाहिए।
चीन, अफ्रीका सहयोग दक्षिण-दक्षिण सहयोग और अफ्रीका के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रहा है। चीन अफ्रीकी देशों का विश्व में एक महत्वपूर्ण ध्रुव बनने का समर्थन करता है।
हिचिलेमा ने बताया कि जांबिया दोनों देशों की मित्रता को मूल्यवान समझता है। चीन के विकास से वैश्विक दक्षिण देशों के विकास को बढ़ावा मिला है और अंतरराष्ट्रीय मामलों में वैश्विक दक्षिण देशों का प्रतिनिधित्व व आवाज भी उन्नत हुई है और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था अधिक न्याय वाली दिशा में बढ़ रही है।
जांबिया चीन के विकास के अनुभव से सीखना चाहता है और चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग गहराने और खनिज, कृषि, व्यापार, विज्ञान व तकनीक समेत विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने को तैयार है।
वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने बेल्ट एंड रोड, हरित विकास, डिजिटल अर्थव्यवस्था, पूंजी सहयोग जैसे कई क्षेत्रों के सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये।
(वेइतुंग)
–आईएएनएस