चीनी टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल और महिला युगल चैंपियनशिप जीती

चीनी टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल और महिला युगल चैंपियनशिप जीती

बीजिंग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2023  का समापन 10 सितंबर को हुआ। चीनी टीम के खिलाड़ी मा लोंग ने पुरुष एकल फाइनल में अपने साथी फैन चेडॉग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। चीनी जोड़ी वांग मानयू और चेन मेंग ने महिला युगल के फाइल में पहला स्थान प्राप्त किया।

पुरुष एकल फाइनल का मैच बहुत रोमांचक रहा। मा लोंग ने बड़ी मशक्कत कर 3-2 से अपने साथी फैन चेडॉग को हराकर चैंपियनशिप जीती।

महिला युगल का फाइनल मैच दो चीनी जोड़ियों के बीच चला। अंत में वांग मानयू और चेन मेंग ने 3:0 से अपनी साथियों को पराजति कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में, चीनी टीम ने पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल, मिश्रित युगल, पुरुष टीम इवेंट और महिला टीम इवेंट के सभी सात स्वर्ण पदक जीते।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine