आदित्य-एल1/सूर्य मिशन की सफलता के लिए सूर्य मंदिर में विशेष पूजा


श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 2 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के आदित्य-एल1 अंतरिक्ष मिशन या सूर्य मिशन की सफलता के लिए शनिवार सुबह तमिलनाडु के कुंभकोणम के पास सूर्यनार गांव में सूर्यनार/सूर्य मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की गई।

सूर्यनार मंदिर नवग्रह मंदिरों में से एक है, जो कुंभकोणम के पास स्थित है, और भक्त इन मंदिरों में नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करते हैं।

राष्ट्रीय मंदिर महासंघ के उप महासचिव डी. गोविंदहाराजू ने आईएएनएस को बताया, “सूर्य के लिए भारत के अंतरिक्ष मिशन की सफलता के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगने के लिए शनिवार सुबह दूध और शहद से एक विशेष पूजा और अभिषेक किया गया।”

गोविंदराजू ने कहा कि जब पूजा आयोजित की गई थी तब लगभग 500 भक्त मौजूद थे।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button