बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला पाकिस्तान में मैचों को देखेंगे : रिपोर्ट


नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 अभियान के दौरान पाकिस्तान जाने और मैचों को देखने के लिए अपने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को नामित किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पाकिस्तान चरण के मैचों में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के दौरान बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बीसीसीआई के दोनों अधिकारी 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे।

पाकिस्तान एशिया कप 2023 के चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका नौ मैचों की मेजबानी करेगा।

–आईएएनएस

आरआर


Show More
Back to top button