तमिलनाडु सरकार ने फिल्म 'कक्कन' को किया टैक्‍स-फ्री

तमिलनाडु सरकार ने फिल्म 'कक्कन' को किया टैक्‍स-फ्री

चेन्नई, 24 अगस्त (आईएएनएस) । स्वतंत्रता सेनानी और राज्य के पूर्व गृहमंत्री पी. कक्कन के जीवन पर आधारित तमिल फिल्म ‘कक्कन’ को तमिलनाडु सरकार ने टैक्‍स-फ्री कर दिया है।

फिल्म को तमिलनाडु स्थानीय प्राधिकरण मनोरंजन कर अधिनियम 2017 के तहत छूट दी गई है।

तमिलनाडु नगर प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग ने एक आदेश में कहा कि फिल्म के निर्माता जोसेफ बेबी के अनुरोध पर यह छूट दी गई है।

‘कक्कन, ए साइन ऑफ ऑनेस्टी’ एक जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म है, जो कांग्रेस नेता पी. कक्कन के जीवन पर आधारित है, जो अनुसूचित जाति समुदाय से थे। कक्कन ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के. कामराज की तरह सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया।

फिल्म का निर्माण, निर्देशन जोसेफ बेबी ने किया है, जो फिल्म में ‘कक्कन’ की भूमिका भी निभाते हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके

E-Magazine