घड़ी बनाने वाली कंपनी ने मांगी यमुना अथॉरिटी से फैक्ट्री के लिए जमीन

घड़ी बनाने वाली कंपनी ने मांगी यमुना अथॉरिटी से फैक्ट्री के लिए जमीन

ग्रेटर नोएडा, 23 अगस्त (आईएएनएस)। यमुना अथॉरिटी इलाके में देशी और विदेशी सभी कंपनियां सुनहरा भविष्य देखते हुए जमीन की तलाश कर रही हैं। इन कंपनियों के निवेश से एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार को फायदा होगा, दूसरी तरफ रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।

इसी कड़ी में स्पोर्ट्स वॉच बनाने वाली कंपनी फायरबोल्ट ने भी यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में फैक्ट्री लगाने के लिए सीईओ अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर जमीन की मांग की है।

अभी कंपनी एक लाख घड़ियों का उत्पादन प्रतिदिन कर रही है। कंपनी के उत्पादन में चीन से उसे मदद मिल रही है और सारे पार्ट्स असेंबल कर घड़ियां तैयार की जा रही है।

अगर कंपनी को जमीन मिलती है तो जल्द ही यहां पर खोल सकती है और विदेशी सपोर्ट की जगह पर देशी कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन कर उत्पादन बढ़ा सकती है।

यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया, कंपनी ने करीब 25 एकड़ जमीन की मांग की है। कंपनी के प्रोफाइल को देखते हुए अथॉरिटी विचार कर रही है कि आने वाले महीने में सेक्टर 24 ए में जमीन मुहैया कराई जाए ताकि कंपनी प्रोडक्शन शुरू कर सके।

–आईएएनएस

पीकेटी

E-Magazine