लखनऊ। लखनऊ में कैंसर का विश्वस्तरीय क्लीनिकल ट्रायल व रिसर्च तथा डेवलपमेंट सेंटर बनेगा। यूके की फार्मास्यूटिकल कंपनी इसके निर्माण के लिए आगे आई है। सेंटर के निर्माण पर 820 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कंपनी ने चकगंजरिया सिटी में कैंसर संस्थान के पास पांच एकड़ और 2500 वर्ग मीटर जमीन अलग से क्लीनिकल ट्रायल के लिए मांगी गई है। इन्वेस्ट यूपी ने एलडीए उपाध्यक्ष को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।आने वाले वर्षों में लखनऊ में कैंसर की दवाएं बनेंगी, क्लीनिकल ट्रायल होगा।यह देश का इकलौता सेंटर होगा।यूके की फार्मास्यूटिकल कंपनी कार्प डाइम लिमिटेड निर्माण करेगी। अधिकारियों के मुताबिक चक गंजरिया में पहले से ही कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट है। इस केंद्र के निर्माण सेकैंसर संस्थान को मदद मिलेगी। इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रथमेश कुमार ने 3 जुलाई को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी को पत्र लिखा है। उनसे चक गंजरिया सिटी में कैंसर रिसर्च सेंटर के लिए पांच एकड़ जमीन और 2500 वर्ग मीटर जमीन क्लीनिकल ट्रायल के लिए अलग से देने को कहा है। एलडीए इसके लिए जमीन तलाश रहा है।