मुड़िया पूर्णिमा मेला में इस साल 29 प्रतिशत ज्यादा पहुंचे यात्री

मुड़िया पूर्णिमा मेला में इस साल 29 प्रतिशत ज्यादा पहुंचे यात्री

मथुरा। प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला ने इस बार रेलवे के राजस्व में पिछले साल के अपेक्षा 29 प्रतिशत लाभ पहुंचाया है। गोवर्धन में आठ दिन तक चले इस मेले में साल 2022 की अपेक्षा 29 प्रतिशत ज्यादा यात्रियों ने रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाया तथा 38 प्रतिशत अधिक लाभ पहुंचा है, इसकी जानकारी गुरुवार उत्तर मध्य रेलवे की आगरा मंडल पीआरओ ने दी है। उन्होंने बताया है कि रेलवे ने इस मेले के लिए 104 ट्रेनें संचालित की तथा 700 रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने दिनरात एक करके हर यात्रियों पर निगाह रखी तथा उन्हें सुविधाएं प्रदान की।
गौरतलब हो कि गोवर्धन में 27 जून से 4 जुलाई तक राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन किया गया था, इस मेला में गोवर्धन की 21 किलोमीटर की परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से मथुरा पहुंचे। ट्रेन से 8 दिन में मथुरा पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 2 लाख 87 हजार 410 रही। इन यात्रियों ने मथुरा आने और वापस जाने के लिए 2 करोड़ 62 लाख 27 हजार 304 रुपए के टिकट खरीदे।
उत्तर मध्य रेलवे की आगरा मंडल पीआरओ के अनुसार साल 2022 में 2 लाख 26 हजार 854 यात्रियों ने मेला के दौरान यात्रा की थी। इन यात्रियों ने 1 करोड़ 92 लाख 66 हजार 152 रुपए के टिकट खरीदे थे। 2022 के मुकाबले 2023 में 29 प्रतिशत अधिक यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया। वहीं रेलवे को 38 प्रतिशत ज्यादा आय हुई। गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को लाने और वापस ले जाने के लिए रेलवे ने 104 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया। जिसमें 66 स्पेशल ट्रेन और 38 ट्रेनों का विस्तार किया गया था। कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए। जिससे ट्रेनों में भीड़ का दबाव न बने। ट्रेनों का सही समय से संचालन हो। इसके लिए परिचालन टीम और मेला कंट्रोल से लगातार नजर रखी गई। 8 दिवसीय मेला के दौरान मथुरा जंकशन, मथुरा कैंट भूतेश्वर,राधा कुंड और गोवर्धन स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के 700 से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी से निगरानी की जा रही थी। इसके अलावा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल लगाए गए।

E-Magazine