बिजली विभाग में लागू होगा एक मुश्त योजना

बिजली विभाग में लागू होगा एक मुश्त योजना

लखनऊ। प्रदेश के 2 करोड़ रुपए से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से बिजली विभाग से एक मुश्त समाधान योजना लागू होने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर निर्देश दिया है। उनके निर्देश के बाद जल्द ही इसको लागू किया जाएगा। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका स्वागत किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं पर करीब 45 हजार करोड़ रुपए का बकाया है। ऐसे में सरकार चाहती है कि एक मुश्त समाधान योजना में ज्यादा से ज्यादा पैसा निकल सके। उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के 14 लाख किसानों की बिजली फ्री करने की मांग की है। अभी तक 1 अप्रैल 2023 से बिजली बिल माफ करने का आदेश जारी नहीं हुआ है। यह आदेश अभी जारी होना चाहिए। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों की बिजली फ्री करने का आदेश साल 2022 विधान सभा चुनाव से पहले जारी हुआ था। ओटीएस योजना में छोटे कमर्शल उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। अवधेश वर्मा ने बताया कि काफी समय से छोटे दुकानदार इस योजना का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश में करीब दो करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता है। उनके ऊपर भी काफी ज्यादा बकाया है। अवधेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं पर 19 हजार 122 करोड़ रुपए का बकाया है। इसके अलावा दुकानदारों पर 2874 करोड़ रुपए का बकाया।

E-Magazine