उत्तर प्रदेश में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने शुक्रवार को कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक, राजेश कुमार सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर गोरखपुर, अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर के पद पर भेजा गया है। इनके अलावा मंगलेश दुबे को सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाब चंद्र को एडीएम प्रशासन मुरादाबाद, शुभी काकन को एडीएम प्रशासन लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है। सिद्धार्थ को लखनऊ का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राकेश सिंह को एडीएम एफआर लखनऊ और अरुण सिंह को एडीएम बाराबंकी भेजा गया है।

Show More
Back to top button