महापौर और नगर आयुक्त संग व्यापारियों ने लगाई झाडू

लखनऊ। अमीनाबाद का सुधार और सुंदरीकरण होगा। रात को 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच अमीनाबाद की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के आदेश किए। अमीनाबाद साफ सुथरा रहेगा। बिजली से जलने वाली स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा। अमीनाबाद खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा। अमीनाबाद में 100 से जायदा नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। खाली पड़े पार्कों में टू वीलर्स गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था बनाएं जाने की बात कही गई। जनाना पार्क, गूंगे नवाब पर हनुमान मंदिर पार्क में साफ सुथरा बनकर इनके अंदर ही पार्किंग की व्वस्वस्था करेंगे। नगर निगम कमेटी गठित करेगा जिसमे व्यापारी वर्ग ,पटरी दुकानदार और निगम के अधिकारी , बिजली विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के लोग शामिल करके है सप्ताह में बैठक करके अमीनाबाद का सुधारीकरण शुरू करेगा। अमीनाबाद का व्यापारी पिछले 25 सालों से अमीनाबाद को सुधारने के लिए संघर्ष कर रहा था आज नव निर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल को अपने बीच पाकर उम्मीद पूरी होती दिख रही है। आज सुबह 7 बजे महापौर व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अमीनाबाद के व्यापारियों के साथ मिलकर अमीनाबाद की सड़को पर झाड़ू लगाया। लखनऊ के बाजारों को साफ रखने का संदेश दिया। महापौर ने नगर निगम की टीम के साथ अमीनाबाद का निरीक्षण किया। महापौर ने अमीनाबाद का सुधारीकरण पार्किंग व्यवस्था साफ सफाई और अवैध कब्जे को लेकर अमीनाबाद व्यापारियों से बात की और कमेटी बनाने को कहा।जिससे अमीनाबाद की पहचान बने। महापौर के साथ में व्यापारी अनिल बजाज, अशोक मोतियानी, सुरेश छाबलानी, विनोद अग्रवाल, प्रभू जालान केदार बाजपेयी, पुनीत लाल चंदानी, सुनील अरोड़ा, संजय जसवानी, अतुल अवस्थी, घनश्याम दास, गुडु वलभदास, अनुज गौतम उपस्थितथे।

Show More
Back to top button