जब ड्रीम गर्ल अचानक से लग्जरी कार छोड़ ई-बस पर हो गयीं सवार

जब ड्रीम गर्ल अचानक से लग्जरी कार छोड़ ई-बस पर हो गयीं सवार

लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अचानक लग्जरी कार छोड़ जब ई-बस में सवार हो गई तो यात्री ही नही मथुरा के नागरिक अचंभित हो गए। ड्रीम गर्ल बस में आम लोगों के साथ,चौंकाने वाली तो बात है ही। उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस का सफर कर दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं से हेमा मालिनी ने फीडबैक लिया। पांच किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान नगर विकास के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया भी साथ रहे। ओमैक्स सिटी स्थित अपने आवास से हेमा मालिनी इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर प्रेम मंदिर होते हुए कृष्णा आर्चिड पहुंची। यात्रियों में सांसद के साथ फोटो कराने की उत्सुकता देखी तो हेमा मालिनी ने भी यात्रियों को निराश न कर फोटोशूट कराया। यात्रियों से बस के फायदे जाने। यात्रियों ने उन्हें बताया कि अभी तक टेम्पो में यात्रा करनी पड़ती थी। एक टेम्पो में 14-14 सवारी बैठकर जाती थीं, ई-बस में सफर आरामदायक है। गर्मी के दिनों में एसी बस से चलना मुफीद है जबकि किराया टेम्पो के लगभग बराबर है। बस में लगे सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं। हेमा मालिनी ने बस में साफ-सफाई की तारीफ की और बताया कि अभी और बसें आयेंगी जो पूरे ब्रज में चलेंगी। कम बजट में अच्छा सफर श्रद्धालुओं को मिलेगा।

E-Magazine