गर्मी से हो रही मौतों को लेकर अलर्ट मोड पर डिप्टी सीएम

गर्मी से हो रही मौतों को लेकर अलर्ट मोड पर डिप्टी सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे बलिया में अब तक 69 लोगों को मौत हो चुकी है। हीटवेव और गर्मी से हो रही मौतों के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी को लेकर कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को गर्मी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और पुख्ता इंतजामों के निर्देश दिए है। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अस्पतालों को जरूरत के अनुसार बेड आरक्षित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान रखे, किसी भी मरीज को इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित किया। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में डायरिया, उल्टी, बुखार, पेट दर्द समेत दूसरी समस्याओं से पीड़ितों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा, लक्षणों के आधार पर रोगियों को अलग वार्ड में भर्ती किया जाए। इसके लिए प्रत्येक अस्पताल की इमरजेंसी में बेड आरक्षित हो, साथ ही 10 से 15 बेड का अलग वार्ड बनाया जाए ताकि मरीजों की निगरानी ठीक हो और उनका उपचार समय से हो सके। डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि आईसीयू में भी कम से कम दो बेड रिजर्व रखें. ग्लूकोज, उल्टी, पेट दर्द, गैस संबंधित बीमारियों के उपचार की दवाओं का स्टॉक जुटा लें। बलिया प्रकरण में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए टीमें जुटी हुई है। जब इसकी रिपोर्ट आएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गर्मी से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं, डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में रोगियों को गर्मी से बचाव का इंतजाम करें। पंखे, कूलर, एयर कंडीशन आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखें। वाटर कूलर पर्याप्त मात्रा में लगाये जाएं ताकि रोगियों को ठंडे व स्वच्छ पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

E-Magazine