मेजबान लखनऊ का ट्राफी पर कब्जा

मेजबान लखनऊ का ट्राफी पर कब्जा

लखनऊ। मेजबान लखनऊ यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2023 में शानदार प्रदर्शन के साथ ओवरआल चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम कर ली। चौंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 41 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाते हुए अपना परचम लहरा दिया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न 39वीं सब जूनियर, 7वीं कैडेट, 41वीं जूनियर, सीनियर क्योरगी एवं 7वीं पूमसे चैम्पियनशिप में मेरठ की टीम 11 स्वर्ण के साथ उपविजेता बनकर उभरी। आगरा की टीम को तीसरा स्थान मिला। लखनऊ के खिलाड़ियों ने अंतिम दिन 32 स्वर्ण जीते और चौंपियनशिप में 41 स्वर्ण, 32 रजत व 77 कांस्य सहित कुल 150 पदक जीते। उपविजेता मेरठ के खिलाड़ियो ने 11 स्वर्ण, 11 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 29 पदक झटके। चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रही आगरा को 7 स्वर्ण, 6 रजत व 15 कांस्य सहित कुल 28 पदक मिले। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ ने पुरस्कार वितरित किए। समापन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की। अंत में एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों व उपस्थित अतिथिगण का आभार जताया।

E-Magazine