फिरोजाबाद। टूंडला तहसील में गांव अकबरपुर स्थित बाबा नीम करोली महाराज की जन्मस्थली और तपस्थली का पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से सुंदरीकरण कराया जाएगा। शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गांव का दौरा कर यहां होने वाले विकास कार्यो की जानकारी हासिल की।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शनिवार को अपने निजी वाहन से सबसे पहले गांव नागऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को प्रेरित किया। इसके बाद वह वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव अकबरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा नीम करोली के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने बाबा की तपस्थली कक्ष में पहुंचकर कुछ देर चिंतन किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह विभाग द्वारा इस क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए मैप में कुछ बदलाव करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बाबा नीम करोली महाराज की जिन स्थानों से यादें जुड़ी हैं। उन्हें तोड़ा न जाए, भव्य बनाने के चक्कर में उसका अस्तित्व समाप्त न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा 23 करोड़ 65 लाख रुपए का बजट इस गांव के विकास के लिए तैयार किया गया है।
इस मौके पर जिलाधिकारी डाॅ. उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम अभिषेक कुमार, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार, डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा, ब्लाॅक प्रमुख लक्ष्मी नारायन यादव, ग्राम प्रधान कुसुमलता व अन्य लोग उपस्थित रहे।