डीसीपी काशी जोन की अपील, सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं

डीसीपी काशी जोन की अपील, सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं

वाराणसी। आने वाले त्यौहारों,सावन माह, बकरीद पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को गोदौलिया स्थित एक होटल में पुलिस अफसरों ने शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर संजीदगी दिखाई।
उन्होंने कहा कि पर्व शांति एवं सौहार्द के प्रतीक होते है। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। प्रशासन हर कदम पर आपकी सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। बैठक में नागरिकों ने बिजली, पानी ,सड़क सहित क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया। अफसरों ने समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन फरीद अहमद ने किया। बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय, थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्रा, थाना प्रभारी लक्सा बैजनाथ सिंह, दशाश्वमेध थाना प्रभारी अजय मिश्रा, भाजपा पार्षद विजय दुबे, कांग्रेस के नेता सीताराम केशरी, सपा के अवनीश यादव, मार्कंडेय तिवारी, शाहिद जमाल, अली अख्तर, हाजी जावेद आदि भी मौजूद रहे।

E-Magazine