उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुरू होते ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे…

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुरू होते ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे…

उत्तराखंड चार धाम यात्रा के शुरू होते ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में 10 साल पहले आई आपदा के बाद अब बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। तो दूसरी ओर, बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को चारों धामों में अब पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

आपदा के दस साल बाद केदारनाथ धाम की तस्वीर ही बदल गई है। अब यहां तीर्थ पुरोहितों के नए आवास बनाए जा रहे हैं। कुल 68 आवास बनाए जाएंगे। पांच तैयार हो चुके हैं। दस जल्द बनने जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 225 करोड़ के काम पूरे भी हो चुके हैं।केदारनाथ धाम के इन कार्यों में मंदाकिनी नदी के सुरक्षा कार्य, सेंट्रल स्ट्रीट, आदि शंकराचार्य जी की समाधि, सरस्वती आस्थापथ एवं घाट, यात्री आवासीय ब्लॉक समेत अन्य काम कराए जा चुके हैं।

दूसरे चरण में 197.87 करोड़ लागत की 21 परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। इन्हें 2024 तक पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आवासीय सुविधा को 148 करोड़ के काम प्रस्तावित हैं। इन कार्यों से केदारनाथ की तस्वीर ही बदल दी गई है। जबकि सभी आपदा प्रभावित कस्बों में क्षतिग्रस्त भवनों का निर्माण कर दिया गया है।

E-Magazine