श्री माधव मन्दिर में जगन्नाथ,सुभद्रा, बलदेव भगवान का हुआ जलाभिषेक’

लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर वार्षिक को उत्सव एवं सी जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान जगन्नाथ में सुभद्रा भाई बलदेव जी का पवित्र नदियों के जल से जलाभिषेक के साथ 108 कालशो अभिषेक करके श्रृंगार किया गया। आचार्य लालता प्रसाद शास्त्री, आचार्य श्रीप्रसाद, पंडित कुलवंत, पंडित पुनीत तिवारी, पंडित योगेश तिवारी ने श्री विग्रहों को पूजन कार्य संपन्न कराया आचार्य द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य यजमान बिहारी लाल साहू, कंचन साहू, भारत भूषण गुप्ता, अनुराग साहू, कविता,रोहन, ने सामूहिक होकर किया।

Show More
Back to top button