अक्टूबर से पहले अयोध्या से उड़ान भरने लगेंगे विमान

अक्टूबर से पहले अयोध्या से उड़ान भरने लगेंगे विमान

लखनऊ। चार माह में अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा और उड़ान भी शुरू हो जायेगी। पहली उड़ान दिल्ली रूट पर मिल सकती है। अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी की डीजीसीए दिल्ली के साथ प्रोसेस शुरू है। 31 जुलाई तक पहले फेज का टर्मिनल और रन-वे बनकर तैयार हो जायेगा। अक्टूबर से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। भविष्य के इस एयरपोर्ट पर 2025 तक 3 टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएंगे। दिन और रात दोनों समय ऑपरेशनल होगा और वह सब सुविधाएं होंगी जो किसी बड़े एयरपोर्ट पर मिलती हैं। 2024 के जनवरी माह में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। अथॉरिटी 3 महीने पहले उड़ान शुरू करना चाह रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहुंचते ही रामलला के मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। एयरपोर्ट स्ट्रक्चर को उन्हीं पत्थरों से तैयार किया जा रहा है जिनसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। नक्काशी भी श्री राम मंदिर से मिलती जुलती है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तरह यह भी दो चरणों में तैयार होगा। पहला चरण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के 3 माह पहले तो दूसरा चरण 2025 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पहले पूरा हो जाएगा। देश विदेश से रामभक्त सुगमता से अयोध्या पहुंच सकेंगे।

E-Magazine