सान्वी अग्रवाल बनी उत्तर प्रदेश महिला शतरंज प्रतियोगिता की चैम्पियन

लखनऊ। सान्वी अग्रवाल जो कि सेठ एम आर जयपुरिया कालेज, गोमतीनगर, लखनऊ की छात्रा है, ने दिनांक 08 जून से 10 जून के मध्य कानपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश महिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत कर लखनऊ जिले का नाम रोशन किया। सान्वी ने प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए 6 चक्रों में 5.5 अंक अर्जित कर यह खिताब जीता। सान्वी अहमदाबाद (गुजरात) में 30 जून 2023 से प्रारम्भ होने वाली 49वी अखिल भारतीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के महासचिव ए0के0 रायजादा ने सान्वी के इस शानदार प्रदर्शन के लिए सान्वी के साथ उनके अभिभावकों प्रदीप अग्रवाल (पिता) एवं शिल्पा अग्रवाल (माता) को बधाई दी तथा सान्वी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सान्वी को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Show More
Back to top button