मध्य प्रदेश: जबलपुर में युवा फिजियोथेरेपिस्ट की 'आत्महत्या' से पुलिस हैरान


जबलपुर/दतिया, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर एक युवा फिजियोथेरेपिस्ट की कथित आत्महत्या ने शनिवार को हड़कंप मचा दिया है।

मृतक की पहचान दतिया जिले के भानु मोहर (29) के रूप में हुई है। उसने 2025 में जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी स्नातक (बीपीटी) की डिग्री प्राप्त की थी।

कॉलेज से डिग्री पूरी करने के बाद, वह संजीवनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र के धनवंतरी चौकी इलाके में यश हाइट्स अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लैट में अकेले रहते हुए फिजियोथेरेपी की प्रैक्टिस कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के उसे सूचना मिली कि अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने युवक को खून से लथपथ पाया।

जबलपुर के गोरखपुर उपमंडल के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) एमडी नागोतिया ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने सूचना दी कि व्यक्ति ने कथित तौर पर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का किराए का फ्लैट बंद था और उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के तहत उसके सहकर्मियों, दोस्तों और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से भी संपर्क किया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, मामला दर्ज कर लिया गया है और हर संभव कोण से जांच की जा रही है।

पुलिस ने यह भी बताया कि भानु पिछले कई महीनों से शहर के पॉश इलाके यश हाइट्स में किराए के फ्लैट में अकेले रह रहा था।

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button