सुनेत्रा पवार कठिन समय में अजित दादा के साथ खड़ी रहीं: जीशान सिद्दीकी


मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को लोकभवन में शपथ ली।

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद रहे। इसे लेकर एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि सुनेत्रा पवार कठिन समय में अजित दादा के साथ खड़ी रहीं और हर कदम पर उनका साथ दिया। अजित दादा के जाने के बाद महाराष्ट्र की जिम्मेदारी लेने के लिए उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया। अजित दादा, जो काम आम जनता के लिए करना चाहते थे, वे काम उनके जाने के बाद सुनेत्रा पवार करेंगी। यह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र के लिए अच्छा है।

अजित पवार के निधन को लेकर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह पूरे महाराष्ट्र राज्य और देश के लिए बहुत दुखद पल है। मैंने उनके नेतृत्व में काम किया, और उनके काम करने का तरीका हमेशा मिसाल था। हम सबने उनसे सीखा, और हम उन्हें बहुत याद करेंगे। वे हमारे लिए पिता जैसे थे।

उन्होंने अपनी जर्नी और अजित पवार को याद करते हुए कहा कि जब मेरे पिता का देहांत हुआ, तो उस दौरान मुझे अजित दादा से बहुत स्नेह मिला। मुझे यकीन है और मैं जानता हूं कि जब दादा ने मुझे नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि जय और पार्थ की तरह तुम्हारा करियर मेरी जिम्मेदारी है, और यह मेरे पिता की मौत के बाद मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। हम लोग उनकी विचारधारा को आगे लेकर चलेंगे।

डिप्टी सीएम के लिए सुनेत्रा पवार का नाम आगे किया गया। इस पर शरद पवार के बयान पर एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सीनियर नेता जो भी तय करेंगे, वही होता है।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Show More
Back to top button